राधे मां की इंग्लिश क्लास, जानकर हैरानी तो होगी, लेकिन अगर आपने राधे मां की क्लास में हिस्सा नहीं लिया तो पछताएंगे क्योंकि राधे मां ऑन द स्पॉट इंग्लिश भी सिखा देती हैं. ऐसा उन्होंने यूपी के संभल में कर के दिखा दिया. पत्रकार सवाल पूछने आए थे, मगर राधे मां ने सवाल को किनारे कर अपनी इंग्लिश की क्लास शुरू कर दी. मुंबई से चलकर राधे मां गई तो थी संभल के कल्कि महोत्सव में भाग लेने, लेकिन महोत्सव में पत्रकारों से आमना-सामना होते ही राधे मां ने ऐसा ड्रामा किया कि देखने वाले बस देखते ही रह गए. राधे मां का अंदाज़ देखने लायक था. कल्कि महोत्सव में पहुंची राधे मां ने हाथ जोड़ कर कहा जय माता दी. फिर एक पत्रकार से कह दिया कि उस पर शनि की दशा चल रही है, कनफेस करोगे तो खुश रहोगे. और फिर शुरू हो गई राधे मां की इंग्लिश क्लास. पत्रकारों के सवालों पर जवाब देने के बजाय उल्टे राधे मां ने अंग्रेजी की क्लास शुरू कर दी. और अपने अंदाज में टूकी फूटी अंग्रेजी के वाक्य बोलकर पत्रकारों से उसका अनुवाद पूछने लगी. जब पत्रकार नहीं माने तो राधे मां का पारा चढ़ गया. आम तौर पर खामोश रह कर विवादों से बचने की कोश